धूमधाम से निकली श्री चित्रगुप्त भगवान की भव्य शोभायात्रा


जयपुर।  कायस्थ जनरल सभा, जयपुर के तत्वाधान में श्री चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर मंगलवार शाम भव्य शोभायात्रा बापू नगर के मोती पार्क से निकली। विधायक कालीचरण सराफ ने श्री चित्रगुप्त जी की पूजन करके शोभायात्रा को रवाना किया। सभा के कोऑर्डिनेटर देवेंद्र सक्सेना मधुकर एवं राधा मोहन माथुर ने बताया कि पदयात्रा मंगल मार्ग सावित्री पथ दत्त मोहल्ला होती हुई श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं जगह-जगह जलपान करवाया गया। ज्ञान मंदिर में भजन संध्या के साथ सभा अध्यक्ष अनूप बरतरिया एवं वरिष्ठ पत्रकार मुकेश माथुर ने श्री चित्रगुप्त जी की आरती की।

मीडिया प्रभारी मुकेश दत्त माथुर एवं महासचिव अनिल माथुर ने बताया कि शोभायात्रा में समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा 5 आकर्षित झांकिया बैंड बाजा आदि  शामिल हुए। जयपुर के विभिन्न कायस्थ संगठनों के सैकड़ों कायस्थ सदस्य शोभायात्रा में शामिल हुए। सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी माथुर एवं मुकुट बिहारी माथुर ने  बताया कि शोभायात्रा में शामिल होने वाली सभी महिलाएं संस्था की ओर से निःशुल्क वितरित की गई लाल अथवा पीली साड़ी पहनकर तथा पुरुष कुर्ता पजामा पहनकर आए। मार्ग में विभिन्न स्थानों  पर कायस्थ परिवार जनों ने श्री चित्रगुप्त जी की आरती की एवं जलपान की व्यवस्था के साथ-साथ स्वागत सत्कार किया। राजेश माथुर ने बताया कि श्री चित्रगुप्त जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत  जयपुर शहर के विभिन्न मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन एवं श्री चित्रगुप्त जी की आरती का आयोजन भी किया गया। भजन संध्या में  समाज बंधुओं द्वारा पारंपरिक भजन प्रस्तुत किए गए। 

Comments