पर्यावरण जागरूकता के लिए दिया जाएगा सत्यनारायण दत्त माथुर बेस्ट टेरेस गार्डन अवार्ड


जयपुर। पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने तथा जन-जन को टेरेस गार्डन के महत्व से परिचित करवाने के लिए शहीद मेजर आलोक माथुर मेमोरियल समिति की ओर से सत्यनारायण दत्त माथुर बेस्ट टेरेस गार्डन अवार्ड दिया जाएगा। पुरस्कार के लिए विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। विजेताओं का चयन 7 सदस्यीय निर्णायक मंडल करेगा।

पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी सत्यनारायण दत्त माथुर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर घोषित यह अवार्ड मेल-फीमेल के लिए अलग-अलग कैटेगिरी में दिया जाएगा। पुरस्कार के रूप में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा 101 विभिन्न किस्म के पौधे वाले गमले दिए जाएंगे।

शहीद मेजर आलोक माथुर मेमोरियल समिति के सचिव  मुकेश दत्त माथुर ने बताया कि आज के समय में टैरेस गार्डनिंग या रूफटॉप गार्डनिंग काफी पॉपुलर है। अब लोग अपने घर की छत पर टेरेस गार्डन बनाना पसंद करने लगे हैं। शहरों में लगातार बढ़ती जनसंख्या से पेड़-पौधे और खेती की जमीनें कम होती जा रही हैं। शहरों में कम जगह होने के चलते गार्डनिंग के शौकीन लोग घर की छतों पर कई तरह के पेड़-पौधे उगा रहे हैं। अब तो टेरिस गार्डन पर कई लोग जरूरत के हिसाब से सब्जियां, फल और अन्य जड़ी-बूटियां भी उगा रहे हैं। 

‘टेरेस गार्डन बनाना एक अच्छा व्यायाम’ 

स्व. सत्यनारायण दत्त माथुर पर्यावरण प्रेमी थे, उन्होंने अपने घर में खूबसूरत टेरेस गार्डन बनाया था तथा टेरेस गार्डन में तरह-तरह के फूलों, फलों और सब्जियों को उगाकर घर में हरियाली ला दी थी। उन्होंने जन-जन को टेरेस गार्डन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके अंदर बागवानी का जुनून था। वे अपने टेरेस गार्डन में जिन सब्जियों और फलों को उगाते थे, उनका उपभोग पूरा परिवार करता था। उन्होंने अपने टेरिस गार्डन में फाउंटेन, वेस्ट मैटेरियल से बनी अनेक खूबसूरत चीजें लगा रखी थीं। आसपास के लोगों में उनका टेरिस गार्डन बहुत लोकप्रिय था। बहुत से लोग उनके टेरेस गार्डन में आकर फोटो खिंचवाते थे।

वे कहते थे कि प्रकृति मनुष्य की सबसे अच्छी दोस्त है। उनका कहना था कि टेरेस गार्डन बनाकर जहां व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण के लिए अच्छी पहल करता है, वहीं टेरेस गार्डन पौधों से व्यक्ति को शुद्ध और ताजा हवा मिलती है। टेरेस गार्डन बनाना एक अच्छा व्यायाम है। व्यक्ति टेरेस गार्डन को बनाए रखने में जितने प्रयास करता है उससे व्यक्ति फिट और सक्रिय रहता है। टेरेस गार्डन में पौधों की देखभाल करना, उन्हें पानी देना और अन्य गतिविधियां व्यक्ति को शारीरिक रूप से सक्रिय रखती है और इससे व्यक्ति हमेशा फिट रहता है।

Comments