श्री राधेगोविंद चरणार्पित सेवा ट्रस्ट ने वाटर कूलर किया भेंट

 


जयपुर। श्री राधे गोविन्द चरणार्पित सेवा ट्रस्ट द्वारा डेंटल कॉलेज, शास्त्री नगर हेतु 150 लीटर क्षमता का वाटर कूलर भेंट किया गया जिसका लोकार्पण राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री प्रशांत अग्रवाल के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। समारोह में दंत चिकित्सालय के प्रधान आचार्य डॉ. विनय अग्रवाल, अधीक्षक डॉ संकल्प मित्तल, डॉ मनोज अग्रवाल, डॉ प्रियंका, डॉ नेहा गोयल,  ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी एवम से. नि. न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय दीपक माहेश्वरी,  अन्य ट्रस्टी गण बी.एल.गुप्ता, रेनू माहेश्वरी, रेजिंग राहत फाउंडेशन के सदस्य निखिल भी उपस्थित रहे।

ट्रस्टी संजय माहेश्वरी ने बताया कि यह वाटर कूलर डेंटल कॉलेज में प्रतिदिन आने वाले लगभग 800 से 1000 मरीजों की सुविधार्थ भेंट किया गया है। वाटर कूलर का लोकार्पण होते ही प्रांगण में मौजूद मरीजों एवम परिजनों ने ठंडे पानी का लाभ उठाना प्रारंभ कर दिया।

Comments