वर्ल्ड साइकिल डे पर 3 जून को होगी महिला साइक्लोथॉन ‘गो ग्रीन’

जयपुर। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर लाइफ साइंसेज तथा राजस्थान पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण केंद्र की ओर से 3 जून को वर्ल्ड साइकिल डे के अवसर पर महिला साइक्लोथॉन ‘गो ग्रीन’ आयोजित की जाएगी। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा एपीजे अब्दुल कलाम गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, गंगापोल, जयपुर के सहयोग से होने वाली यह साइक्लोथॉन सुबह 5:30 बजे होटल क्लार्क्स आमेर से रवाना होगी। यह गिरधर मार्ग, अपेक्स सर्किल, एनडब्ल्यूआर कार्यालय से होती हुई रवानगी स्थल पर ही संपन्न होगी। कार्यक्रम संयोजक हेमंत पारीक ने बताया कि साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए अब तक 250 रजिस्‍ट्रेशन हो चुके हैं। यह नि:शुल्‍क है। साइक्लोथॉन का उद्देश्य पर्यावरणीय जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाना है। साथ ही साइक्लिंग को एक स्थायी और स्वस्थ जीवनशैली के रूप में उजागर करना है।

Comments