चंदवाजी के निम्स अस्पताल में घायलों की कुशलक्षेम पूछते निदेशक डॉक्टर अनुराग तोमर। |
निम्स अस्पताल में सात घायलों का चल रहा है उपचार
जयपुर। शाहपुरा के समीप अलवर तिराहे पर सोमवार सुबह ट्रेलर तथा रोडवेज बस की टक्कर में घायल सात जनों का निम्स अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसे में घायलों को उपचार के लिए चंदवाजी के निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां सात घायलों का उपचार चल रहा है। घटना के बाद अस्पताल के निदेशक डॉ. अनुराग तोमर ने उपचाराधीन घायलों से कुशलक्षेम पूंछी और घटना की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों और स्टाफ से इलाज में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। गौरतलब है कि भीषण सड़क हादसे में तीन जनों की मौत तथा आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए थे।
Comments
Post a Comment