जयपुर। एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय कन्या महाविद्यालय, गंगापोल में महिला प्रकोष्ठ द्वारा राज्य महिला नीति के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमन्त पारीक ने बताया कि आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं की जागरूकता और उनके स्वास्थ्य के प्रति विभिन्न गतिविधियां हुईं।
आई चेकअप कैंप : यह शिविर वैल्यू केयर ग्रुप के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक छात्राओं की आंखों की जांच की गई। ईएचसीसी अस्पताल की विशेषज्ञ सुश्री गुंजन नाथावत ने छात्राओं की आंखों का परीक्षण किया और दृष्टि को स्वस्थ रखने के उपाय सुझाए। वैल्यू केयर ग्रुप के विकाश रूस्तगी ने शिविर की विशेषताएं बताईं।
अनौपचारिक चर्चा : मुख्य वक्ता डॉ. नीता पाटनी ने छात्राओं के साथ पीसीपीएनडीटी एक्ट और महिलाओं के अधिकारों पर खुली चर्चा की। उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
रहिए स्वस्थ, अपनाएं योग : डॉ. शोभा सिंह ने युवाओं के जीवन में योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को योगाभ्यास करवाया और स्वस्थ जीवन के लिए योग के लाभों को समझाया।
महिलाओं हेतु स्वच्छता एवं सुपोषण : गृह विज्ञान की विशेषज्ञ निशा माथुर ने स्वच्छता और पोषण के घटकों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने मानव स्वास्थ्य पर पोषण के प्रभाव और स्वच्छता के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. निधि माथुर ने किया। आयोजन में विभिन्न सत्रों का समन्वय डॉ. राजकुमार बैरवा, डॉ. दिलीप पवार और डॉ. बचन सिंह ने किया। कार्यक्रम की संयोजक चेतना सहल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment